ज्यादातर देशों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि 110 देशों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले एक हफ्ते में केस 18 फीसदी बढ़े हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 813 नए मामले सामने आए है जबकि 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत रही। एक्टिव केस की संख्या 3703 है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,35,687 जबकि मृतकों की तादाद 26,264 हो गई है। वहींस महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,249 नए मामले सामने आए और चार और मरीजों की मौत हो गई।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, एक दिन में 1021 मरीज इलाज के बाद रिकवर हुए हैं। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 15339 सैंपल की जांच की गई है। दिल्ली में कोरोना के 2672 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 218 कोविड पॉजिटिव मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली में भी तक 39083827 टेस्ट किए गए हैं।
वहीं, महाराष्ट्र में अब तक संक्रमण के 79,79,363 मामले सामने आ चुके हैं और 1,47,929 मरीजों की मौत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को राज्य में 3,640 मामले सामने आए थे और कोविड से तीन मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में महामारी से मौत की दर 1.85 प्रतिशत है। वर्तमान में कोविड के 23,996 मरीज उपचाराधीन हैं।
दिल्ली में गुरुवार को 4.45 फीसदी पॉजिटिविटी रेट के साथ कोरोना के 865 नए मामले सामने आए थे और किसी मरीज़ की मौत नहीं हुई। दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1109 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 5.87 फीसदी दर्ज की गई थी। मंगलवार को कोविड-19 के 874 मामले आए थे और चार मरीज़ों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था, जबकि संक्रमण दर 5.18 फीसदी थी।
दुनियाभर में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या पिछले हफ्तों की तरह स्थिर बनी हुई है लेकिन दुनिया के तीन हिस्सों में इसमें बढ़ोत्तरी हुई है जिसमें मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और अमेरिका शामिल है। पिछले सात दिनों में मिडिल ईस्ट में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है जहां संक्रमण 47 फीसदी बढ़ा है।