राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच जयपुर के कांवटिया अस्पताल में वैक्सीन चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जयपुर में कोरोना की वैक्सीन चोरी हुई है। कावंटिया अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस संबंध में शास्त्री नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि 12 अप्रैल को- वैक्सीन की डोज राजस्थान को मिली थी। उसी दिन शाम को जब अस्पताल में स्टॉक चेक किया , तो पता चला कि 320 डोज कम हैं।
घटना के सामने आने के बाद आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद दो दिन तक अस्पताल कमेटी ने मामले की जांच की । लेकिन इसके बाद बुधवार को आखिरकार अस्पताल प्रशासन ने थाने में जाकर इसकी एफआईआर दर्ज करवा दी। पुलिस ने आईपीसी की धारा 380 के तहत इस मामले की दर्ज कर लिया है। वहीं जांच में जुट गई है।
बता दें कि बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन का काम कई जगह ठप्प है। वैक्सीनेशन की किल्लत को लेकर बीते कई दिनों से चर्चा हो रही है। इधर सरकार लोगों से वैक्सीनेशन करवाने की अपील करवा रही है।