Advertisement

देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार, अब तक 44,466 लोगों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन...
देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार, अब तक 44,466 लोगों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 22 लाख 14 हजार के पार पहुंच चुकी है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 22,14,149 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 15,34,278 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 44,466 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,34,941 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 12 हजार 248 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 5,15,332 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,076 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,40,332 हो गई है।

महाराष्ट्र में 12 हजार से ज्यादा नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 12 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,248 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 5,15,332 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 17,757 हो चुका है।

वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,066 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,23,382 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 6799 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 19,1700 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 96,586 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 113004 हुई

महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 113004 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 2728 लोगों की मौत हो चुकी है

ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 नए मामले, 861 मौतें

 

तमिलनाडु में साढ़े 5 हजार से अधिक नए मामले, 119 की मौत

तमिलनाडु में रविवार को कोरोना के 5,994 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में तमिलनाडु में कोरोना के कुल 119 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अभी तक कुल 2,96,901 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि 4,927 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 10,820 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 2,27,860 पर पहुंच गया है।  

केरल में 1,211 नए मामले

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,211 नए मामले सामने आए और महामारी से दो मरीजों की मौत गई। इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34,331 हो गई है। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि नए मामलों में स्थानीय स्तर पर संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं। उन्होंने एक विज्ञप्ति में कहा, “स्थानीय स्तर पर संक्रमितों के संपर्क में आने से कम से कम 1,026 नए मामले सामने आए और 103 लोगों को संक्रमण कैसे हुआ इसका पता अभी नहीं चल पाया है। विदेश से लौटने वाले 76 और अन्य राज्यों से आए 78 लोग संक्रमण के शिकार हैं।” राज्य में कोविड-19 से दो और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 108 हो गई है। इस बीच रविवार को कोविड-19 के 970 मरीज ठीक हो गए। मंत्री ने कहा कि 27 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमण के शिकार हैं।

दिल्ली में 1300 नए मामले, 13 लोगों की मौत

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले रहा है और पिछले 24 घंटे में 1300 नए मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,45,427 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 13 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 4,111 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,30,587 लोग ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें- राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोरोना के दर्ज हुए 1,404 नए मामले; कुल आंकड़ें 1,44,127 हुए, एक्टिव केस 10,667

 

गुजरात में कोरोना के 1,078 नए मामले, 25 और की मौत

गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 71,064 संक्रमित पाए जा चुके हैं। रविवार को 1,078 नए मामले सामने आए। राज्य में 25 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,652 मरीजों की जान जा चुकी है।

 

उत्तर प्रदेश में साढ़े चार हजार से अधिक नए मामले

 

आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 4,687 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 1,22,609 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक 2,036 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

 

असम में कोरोना के 2218 नए मामले

 

असम में रविवार को कोरोना के 2218 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 58,838 हो गई है। जिनमें 16,364 सक्रिय मामले,  42,326 स्वस्थ और 145 मौतें शामिल हैं।

 

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर

 

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 51 लाख 99 हजार से  ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (30 लाख 35 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (22 लाख 14 हजार) तीसरे स्थान पर है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad