दलित नेता और गुजरात से पहली बार विधायक बने जिग्नेश मेवाणी की संसद मार्ग से पीएम निवास तक 'युवा हुंकार रैली' को दिल्ली पुलिस ने इजाजत नहीं दी। पुलिस ने 26 जनवरी की सुरक्षा के मद्देनज़र रैली की इजाज़त नहीं दी।
इसके बावजूद जिग्नेश मेवाणी और उनके समर्थक राजधानी दिल्ली के संसद मार्ग पर युवा हुंकार रैली कर रहे हैं। पुलिस ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल रैली के आदेशों का हवाला देते हुए रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया था। हालांकि रैली के आयोजक और जिग्नेश रैली करने पर अड़े रहे।
मेवाणी ने रैली के दौरान कहा कि मोदी जी जितनी बार अहमदाबाद आते थे हमें डीटेन किया जाता था और आज हम दिल्ली आए हैं तो हमारे साथ भी यही कर रहे है।
उन्होंने कहा कि हम संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं। गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को किनारे लगाकर लव जिहाद, घर वापसी, गौ माता जैसे मुद्दों को जगह दी जा रही है। हम इसके खिलाफ हैं। एक नकली दुश्मन खड़ा करने की कोशिश की जा रही है।
The way corruption, poverty, unemployment and the real issues are being swept under the carpet and ghar wapasi, love jihad and cows are being given space, we stand against that: Jignesh Mewani at Yuva Hunkar rally in #Delhi pic.twitter.com/2FcSJg99eR
— ANI (@ANI) January 9, 2018
जिग्नेश ने कहा- 22 साल से गुजरात के अंदर तोड़ने की लड़ाई हुई हम तो सिलाई वाले हैं जोड़ने आए हैं। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद वाले नहीं हैं। जिस तरह गुजरात में हार्दिक, अल्पेश और मैंने उनका 150 सीटों का घमंड तोड़ दिया, इसलिए हमें टारगेट किया जा रहा है। हम किसी जाति या धर्म के ख़िलाफ़ नहीं हैं। हम देश के संविधान को मानते हैं। हम फूले और अंबेडकर को मानने वाले हैं।
मेवाणी ने कहा कि इस देश में दलित, भूमिहीनों को ज़मीन आवंटित हो. किसी व्यक्ति को गटर में उतरकर मरना न पड़े। हम सभी युवा प्रधानमंत्री से सवाल पूंछना चाहते हैं कि आप संविधान चुनेंगे या मनुस्मृति चुनेंगे।
उन्होंने कहा कि भीमा-कोरेगांव में जो हिंसा हुई उसमें किसी जिग्नेश मेवाणी को नहीं आपको जवाब देना होगा हुंकार रैली में जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद ने कहा कि हमें चंद्रशेखर, रोहित वेमुला के लिए इंसाफ़ चाहिए। चंद्रशेखर देश के लिए खतरा है, वह देश के लिए नहीं मनुवादियों के लिए खतरा है। ये सरकार मनुवादियों की सरकार है। हम सारे आंदोलनों को साथ लाएंगे।