Advertisement

फिर सामने आई गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, एक महिला समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर पीटा

मध्य प्रदेश में गौरक्षकों द्वारा एक महिला समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई करने का...
फिर सामने आई गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी, एक महिला समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर पीटा

मध्य प्रदेश में गौरक्षकों द्वारा एक महिला समेत तीन लोगों को बंधक बनाकर उनकी बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है। मध्यप्रदेश के सिवनी में गौरक्षा की आड़ में ‘गौरक्षकों’ की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कथित गौरक्षकों ने तीनों को जय श्रीराम कहने के लिए दबाव बनाया। बताया जाता है कि ‘गौरक्षकों’ ने एक ऑटो में संदिग्ध मांस मिलने की सूचना पर तीनों को पकड़ा था लेकिन उनके बारे में पुलिस को सूचना देने के बजाय खुद ही उन लोगों को लाठियों-डंडो से पीटना शुरू कर दिया।

इस मामले में एडीशनल एसपी गोपाल खंडेल ने कहा, '22 मई को डूडा सिवनी थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि कई लोग पशु मांस ले जा रहे हैं, इस पर थाना प्रभारी ने अपने स्टाफ के साथ उनको घेराबंदी कर पकड़ा था और उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की थी। इसके बाद अगले दिन एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जो आरोपी पकड़े गये थे उनके खिलाफ मारपीट दिख रही थी। यह घटना संज्ञान में आने पर फौरन आरोपियों की पहचान करके उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया और अब सभी 5 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसमें मारपीट की धारा 323, 294, 506, 341 और 147 में कार्रवाई की जा रही है। मांस को जांच के लिए फॉरेंसिक लैब हैदराबाद भेजा गया है, जांच के बाद पता लगेगा कि मांस किस चीज का है।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad