Advertisement

श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड से आतंकी हमला, पांच नागरिकों सहित सात घायल

आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के लाल चौक क्षेत्र में सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले...
श्रीनगर के लाल चौक पर ग्रेनेड से आतंकी हमला, पांच नागरिकों सहित सात घायल

आतंकवादियों ने आज श्रीनगर के लाल चौक क्षेत्र में सीआरपीएफ के दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले में पांच नागरिक और सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने श्रीनगर के व्यस्त क्षेत्र लाल चौक के प्रताप चौक के निकट तैनात सीआरपीएफ के जवानों पर एक ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड के विस्फोट से सीआरपीएफ के दो जवान और पांच नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

संडे मार्केट में फैली दहशत

ग्रेनेड के फटने से हुई धमाके की जोरदार आवाज से लोगों मे घबराहट फैल गई। यहां लगने वाले संडे मार्केट मे पहुंच लोग डर के मारे बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धमाके के बाद सुरक्षा बलों ने पूरा क्षेत्र खाली करा लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad