देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। बेशक कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ गई हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। इस बीच मौत के आंकड़ों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। वहीं, मुंबई में दो दिन बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1411 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोनावायरस के 2,35,532 नए मामले दर्ज हुए है और 871 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,08,58,241 हो गयी है। 24 घंटे के दौरान 871 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,93,198 हो गई है। पिछले दो दिनों तक यह आंकड़ा 1400 से कम था, लेकिन एक बार फिर संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
हालाकि राहत की बात यह है कि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या है. जो लोग पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए हैं, उनमें से 187 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहर में अब एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 12187 रह गई है। मुंबई में इस समय एक भी एक्टिव कंटेनमेंट जोन नहीं है जबकि 13 इमारतों को संक्रमण की वजह से सील किया गया है। मुंबई में पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है, लेकिन मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 7 दिनों में 80 लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि,एक्टिव मरीजों की संख्या 1,01,278 तक कम हो गई है और अब इस महामारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 20,04,333 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 4.91 प्रतिशत है जबकि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 13.39 प्रतिशत दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.89 प्रतिशत दर्ज की गई है। महामारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,83,60,710 हो गयी हैं जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई।