रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में शहीद जवान औरंगजेब के परिवार से बुधवार को मुलाकात कर परिवारवालों का हौसला बढ़ाया। रक्षामंत्री से पहले सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद रक्षामंत्री सीतारमण ने कहा कि औरंगजेब का परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है।
इस दौरान रक्षामंत्री ने काफी देर तक औरंगजेब के पिता से बात की। न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शहीद औरंगजेब के परिवार से मिलने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज मैंने औरंगजेब के परिवार के साथ समय बिताया, ये परिवार पूरे देश के लिए प्रेरणा है।
ईद मनाने घर जा रहे औरंगजेब को कर लिया गया था अगवा
दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और उनकी हत्या कर दी थी। वो ईद मनाने के लिए राजौरी जिले में अपने घर आ रहे थे तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
आतंकियों ने हत्या के पहले बनाया था वीडियो
आतंकियों ने औरंगजेब की हत्या से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें आतंकियों ने जवान औरंगजेब को एक पेड़ के नीचे बैठा रखा है और उससे सवाल पूछ रहे है। वीडियो में किसी आतंकी का चेहरा तो नहीं दिख रहा है लेकिन जवान औरंगजेब के साथ हुई बातचीत में आतंकी की आवाज एकदम साफ सुनाई दे रही है, जिसमें पूछ रहा कि क्या मेजर शुक्ला के साथ थे? क्या समीर टाईगर की हत्या में तुम भी शामिल थे?