Advertisement

महाराष्ट्र के CM फडणवीस से बातचीत के बात अन्ना ने 7वें दिन खत्म किया अनशन

23 मार्च से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में बैठे सामाजिक...
महाराष्ट्र के CM फडणवीस से बातचीत के बात अन्ना ने 7वें दिन खत्म किया अनशन

23 मार्च से किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग लेकर दिल्ली के रामलीला मैदान में बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने आज सातवें दिन अपना अनशन खत्म कर दिया है। गुरूवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अन्ना से बातचीत के बाद अन्ना ने अपना अनशन खत्म किया।

सीएम फडणवीस ने आज रामलीला मैदान पहुंचकर अनशन के सातवें दिन अन्ना हजारे को जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म कराया। साथ ही, मंच पर मौजूद अन्ना के साथियों का दावा है कि सरकार ने उनकी मांगें मान ली हैं। 

 

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="en" dir="ltr">Delhi: Anna Hazare ends hunger strike after talks with Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis and Union Minister of State for Agriculture Gajendra Singh Shekhawat <a href="https://t.co/S1gtclNuoc">pic.twitter.com/S1gtclNuoc</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/979329817739972608?ref_src=twsrc%5Etfw">March 29, 2018</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

गौरतलब है कि अन्ना हजारे 23 मार्च से अनशन पर थे और आज उनके अनशन का सातवां दिन है। उनके सहयोगी दत्ता अवारी ने बताया कि अनशन के दौराम भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना का वजन पांच किलोग्राम से ज्यादा कम हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad