Advertisement

दिल्ली में पहली बार एंटी-स्मॉग गन का हुआ ट्रायल, ऐसे करती है काम

राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी समय प्रदूषण की है और इसी समस्या से लड़ने के लिए बुधवार यानी आज दिल्ली...
दिल्ली में पहली बार एंटी-स्मॉग गन का हुआ ट्रायल, ऐसे करती है काम

राजधानी दिल्ली में सबसे बड़ी समय प्रदूषण की है और इसी समस्या से लड़ने के लिए बुधवार यानी आज दिल्ली सरकार ने आनंद विहार में एंटी-स्मॉग गन का ट्रायल किया। पर्यावरण विभाग और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन की मौजूदगी में यह ट्रायल किया।

इससे पहले 18 दिसंबर 2017 को पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर दिल्ली सचिवालय पर एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया था।

 


क्या है एंटी-स्मॉग गन

बता दें कि एंटी-स्मॉग गन ऐसी डिवाइस है, जो वातावरण में पानी की बौछार करती है, जिससे प्रदूषण कम होता है। पानी के टैंक से कनेक्ट इस मशीन को ट्रक के जरिए शहर के किसी भी हिस्से में ले जाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस गन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह काफी ऊपर तक पानी का छिड़काव कर सकती है, जिससे धूल कण साफ हो जाते हैं।

चीन भी अपना चुका है यह तरीका

स्मॉग और प्रदूषण से बचने के लिए बीजिंग भी यह तरीका अपना चुका है। इससे प्रदूषण दो दिन में 20 फीसदी तक कम हो गया था। बीजिंग ने ये कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे को लेकर उठाए थे।

बता दें कि दिल्ली से पहले हरियाणा में भी पराली और इंडस्ट्री के धुएं से बचने के लिए इस गन का इस्तेमाल किया गया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad