Advertisement

एम्स के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने का मामला...
एम्स के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के ट्रॉमा सेंटर के ऑपरेशन थिएटर में आग लगने का मामला सामने आया है। ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर के ऑपरेशन थिएटर में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट है। हालांकि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया है।

सभी को सुरक्षित निकाला गया

दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि आग एम्स ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर पर लगी है। वहां से सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह आग रविवार शाम को ट्रॉमा सेंटर के एक ऑपरेशन थिएटर में लगी। घटना से जुड़े विजुअल सामने आ रहे हैं, जिसमें बिल्डिंग से काला धुआं निकलता दिख रहा है। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में लग गई हैं।

एम्स में इलाज के लिए देश के विभिन्न हिस्से से हर रोज कई मरीज पहुंचते हैं। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिजनों में बेचैनी देखी जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad