दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 24 घंटे में 673 नए मामले समाने आए हैं लेकिन इस संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई। पिछले दो महीने में किसी एक दिन मौत के सबसे ज्यादा मामले हैं। सात मार्च को तीन लोगों और चार मार्च को चार लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, संक्रमण दर 2.77 प्रतिशत रही।
नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 18,99,745 और मृतक संख्या 26,192 हो गई है। 24 घंटे में 1,074 मरीज ठीक भी हुए हैं, जबकि 141 मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,936 हो गई है। इसके अलावा 24317 लोगों की कोरोना जांच करवाई गई। बृहस्पतिवार को 1032 नए मामले आए थे।
आईआईएम कलकता के कैंपस में शनिवार को 28 छात्र और स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद कैंपस को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा सकता है। महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 248 नए मामले आए और संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौत का एकमात्र मामला मुंबई से आया। नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,80,585 और मृतक संख्या 1,47,854 हो गई है।