Advertisement

दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ मामले की आशंका, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- यहां तो पांचवीं लहर आ गई है

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के...
दिल्ली में आज रिकॉर्ड तोड़ मामले की आशंका, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- यहां तो पांचवीं लहर आ गई है

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज कहा कि देश में तीसरी और दिल्ली में पांचवी लहर आ चुकी है। ऐसा लगता है कि आज लगभग 10 हजार पॉजिटिव मामले आएंगे और पॉजिटिविटी रेट लगभग 10 प्रतिशत होगा।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में 40% बेड्स रिज़र्व करने के आदेश दिए गए हैं। जैन ने यह भी बताया कि सीएम केजरीवाल की तबीयत अब ठीक है और वह फिलहाल आइसोलेशन में ही हैं। बता दें कि अरविंद केजरीवाल भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

बता दें कि फिलहाल कोरोना के बढ़ते मामले और ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया है। इसकी जानकारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी थी। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा।

सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा और केवल जरूरी सेवाओं में उन्हें दफ्तर जाना होगा। प्राइवेट ऑफिस में भी वर्क फॉर होम ही होगा लेकिन उन्हें 50 फीसदी की क्षमता करने के साथ काम करने की अनुमति होगी। सिसोदिया ने आगे बताया कि बस और मेट्रो पहले की तरह चलेंगे लेकिन बिना मास्क के इजाजत नहीं होगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad