Advertisement

भाजपा संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज की तबियत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया

संसद भवन के लाइब्रेरी बिल्‍डिंग में चल रही भाजपा की संसदीय बैठक के दौरान कृषि राज्‍य मंत्री कृष्‍णा...
भाजपा संसदीय दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज की तबियत बिगड़ी, अस्पताल ले जाया गया

संसद भवन के लाइब्रेरी बिल्‍डिंग में चल रही भाजपा की संसदीय बैठक के दौरान कृषि राज्‍य मंत्री कृष्‍णा राज की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए तुरंत राममनोहर लोहिया अस्‍पताल ले जाया गया है। कृष्णा राज शाहजहांपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं।


बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी अब दोनों राज्यों में सरकार बनाने से पहले मंथन करने के लिए एकत्रित हुए हैं। जल्द ही दोनों राज्यों में नई सरकार का गठन भी हो जाएगा। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह संबोधित करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad