दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आज सीबीआई डीएसपी देवेंद्र कुमार को जमानत दे दी। यह जमानत 50,000 रुपए के मुचलके पर दी गई है। इससे पहले कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। देवेंद्र कुमार के अलावा अदालत ने बिचौलिये मनोज प्रसाद को भी इतने ही दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई एक नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इन दोनों को सीबीआई के विशेष निदेशक राकेश अस्थाना पर लगे रिश्वत के आरोपों के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
22 अक्टूबर को किया गया था गिरफ्तार
सीबीआई ने बीती 22 अक्टूबर को देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था। तब अधिकारियों ने बताया था कि देवेंद्र कुमार राकेश अस्थाना के नेतृत्व वाली उस जांच टीम का हिस्सा थे, जो मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले की जांच कर रही थी। जांच एजेंसी ने अपने ही अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसे उन्होंने अदालत में चुनौती दी थी। हालांकि अदालत ने उन्हें कोई राहत न देते हुए सात दिन की हिरासत में भेज दिया था।