Advertisement

दिग्विजय का आरोप, फर्जी वेबसाइट से मुस्लिम युवकों को फंसा रही तेलंगाना पुलिस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज तेलंगाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कि तेलंगाना पुलिस ने इस्लामिक स्टेट की फर्जी साइट बनाई है, जो मुस्लिम युवकों को कट्टरपंथी बना रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यह वेबसाइट उन्हें आईएस मॉड्यूल बनने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है। तेलंगाना पुलिस ने कांग्रेस नेता के इन आरोपों का खंडन किया है।
दिग्विजय का आरोप, फर्जी वेबसाइट से मुस्लिम युवकों को फंसा रही तेलंगाना पुलिस

दिग्विजय ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से पूछा कि क्या वे भी इसमें शामिल हैं। अगर वह इसमें शामिल हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने पूछा कि अगर मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं है तो क्या उन्हें मामले की जांच कराकर दोषियों को सजा नहीं दिलानी चाहिए?

दिग्विजय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, तेलंगाना पुलिस की सूचना पर मध्य प्रदेश पुलिस ने सहारनपुर जिले में ट्रेन में हुए ब्लास्ट के आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन्हीं की वजह से उसी दिन कानपुर में सैफुल्लाह मुठभेड़ में मारा गया।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, क्या यह नैतिक है? क्या मुख्यमंत्री ने मुस्लिम युवाओं को फंसाने के लिए तेलंगाना पुलिस को अधिकार दिया है? अगर ऐसा है तो क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि वह इस्तीफा दे दें?'

गौरतलब है कि लखनऊ जिला प्रशासन ने आईएस मॉड्यूल सैफुल्लाह की मौत मामले की मजिस्ट्रेट से जांच कराने के आदेश दिए थे। सैफुल्लाह 8 मार्च को लखनऊ के उपनगरीय इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

 


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad