दिल्ली-एनसीआर में सुबह-सुबह कांप उठी धरती। सोमवार की सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर भूकंप के झटकों से लोग डर गए। ये झटके इतने तेज थे कि लोगों की नींद भी खुल गई और दहशत में लोग घरों से बाहर निकल गए। इससे हुए नुकसान के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र दिल्ली में ही था और इसकी तीव्रता 4 मापी गई। भले ही तीव्रता 4 की थी, लेकिन भूकंप का केंद्र दिल्ली में होने के चलते आसपास के इलाकों में तेज झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि सोमवार को सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में बताया गया कि भूकंप का स्थान नई दिल्ली था, जो पांच किलोमीटर की गहराई पर था। एजेंसी के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 5:36 बजे महसूस किए गए।
इस भूकंप की वजह से नींद में सोए लोग अचानक हड़बड़ाकर जाग उठे और बिल्डिंग से बाहर भागे। सबसे ज्यादा घबराहट हाई राइज बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों में देखी गई। काफी लोग भूकंप के बावजूद नीचे नहीं आ सके।
भूकंप को लेकर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर के कहा, "मैं सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।"