Advertisement

शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, कहा "ईडी भाजपा, मोदी और अमित शाह का हथियार है"

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी का शिकार...
शिवसेना सांसद संजय राउत का बड़ा बयान, कहा

शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की गई छापेमारी का शिकार हुए हैं, उन्होंने जांच एजेंसी पर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का "हथियार" होने का आरोप लगाया।

एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राउत ने तमिलनाडु में टीएएसएमएसी छापों को लेकर ईडी को सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार लगाये जाने पर बात की।राउत ने कहा, "यहां नया क्या है? मैं भी (ईडी का) पीड़ित हूं। मैं इससे गुजर चुका हूं, मेरे जैसे कई अन्य लोग हैं... ईडी भाजपा, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हथियार है। जब तक ईडी है, तब तक मोदी-शाह और भाजपा है..."।

विदेश मंत्री एस जयशंकर से राहुल गांधी के सवाल पर राउत ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश के लोगों का मानना है कि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता।

राउत ने कहा, "राहुल गांधी ने जो सवाल पूछा है, उसमें क्या गलत है? देश के हर नागरिक के मन में यह सवाल है। यह सवाल सिर्फ भाजपा के समर्थकों के मन में नहीं है। देश के 1.4 अरब लोग हमेशा यह मानेंगे कि आप पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर सकते। यह पहला बिंदु है। दूसरा बिंदु यह है कि ट्रंप से हमें क्या फायदा है? ट्रंप ने हमें सिर्फ नुकसान पहुंचाया है। हमारे जारी प्रयास आतंकवाद से लड़ने पर केंद्रित थे; यह इजरायल की तरह जमीन हड़पने के बारे में नहीं था।"उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का सवाल वही है जो लोगों के मन में है।

उन्होंने कहा, "आतंकवाद को खत्म करने के लिए हमने पाकिस्तान से लड़ाई शुरू की, लेकिन ट्रंप ने इसे रोक दिया। ट्रंप ने हमें नुकसान पहुंचाया। अगर राहुल गांधी ने यह सवाल पूछा है, तो यह लोगों के मन में सवाल है। उन्होंने जो तीसरा सवाल पूछा है, वह भी सही है। हमारा खून खौलता है, हमारी रगों में देशभक्ति का खून बहता है। जब 26 महिलाओं की मांग का सिंदूर मिटा दिया गया, तो हमारा खून खौल उठा।"राउत ने सरकार द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और पाकिस्तान से देश द्वारा लिए गए बदले पर भी सवाल उठाया।

राउत ने कहा, "मैंने देखा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने 1971 की हार का बदला ले लिया है। वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपने किस तरह का बदला लिया है? ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने के लिए किस हिम्मत की जरूरत है? 1971 में जब इंदिरा गांधी के समय पाकिस्तान को हार माननी पड़ी थी, तब उनकी भाषा ऐसी नहीं थी। 1965 में लाल बहादुर शास्त्री के नेतृत्व में हमने पाकिस्तान को धूल चटाई थी, तब भी उनकी भाषा ऐसी नहीं थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में शरीफ कह रहे हैं कि उन्होंने 1971 का बदला ले लिया है। सरकार को शर्म आनी चाहिए।"

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad