Advertisement

ईडी ने फ्रांस में माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की, नौ हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का है आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी विजय माल्‍या की 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़ रुपये) की संपत्ति जब्त की है।...
ईडी ने फ्रांस में माल्या की 1.6 मिलियन यूरो की संपत्ति जब्त की, नौ हजार करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का है आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी विजय माल्‍या की 1.6 मिलियन यूरो (14 करोड़ रुपये) की संपत्ति जब्त की है। ईडी के अनुरोध  पर विजय माल्‍या की 32 अवेन्‍यू फ्रांस की संपत्ति को फ्रेंच अथॉरिटी ने एंटी मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जब्‍त किया है। जांच में यह बात सामने आई है कि किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के बैंक खाते से विदेश में बड़ी रकम निकाली गई।

किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड के मालिक और शराब कारोबारी विजय माल्या भारत से फरार है। जनवरी 2019 में मनी-लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत विजय माल्या को कोर्ट ने 'भगोड़ा अपराधी' घोषित किया था। नौ हजार करोड़ रुपये से अधिक के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी माल्या फिलहाल ब्रिटेन में है।

भारत ने कुछ माह पहले यूनाइटेड किंगडम (यूके) सरकार से आग्रह किया था कि विजय माल्या द्वारा रिक्वेस्ट करने पर उसे शरण ना दी जाए।  ब्रिटेन ने कहा था कि "एक और कानूनी मुद्दा" है जिसे विजय माल्या के प्रत्यर्पण की व्यवस्था किए जाने से पहले हल करने की आवश्यकता है। फि‍लहाल ब्रिटेन और भारत इस मामले को जल्द सुलझाने की कोशिशें कर रहे हैं। भारत सरकार ने कहा है कि वह विजय माल्या के जल्द प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटिश सरकार के संपर्क में है।

बीते दिनों सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किंगफिशर एयरलाइंस लिमिटेड की पैरेंट कंपनी यूनाइटेड ब्रिवरीज होल्डिंग्स लिमिटेड को बंद करने के खिलाफ माल्या की याचिका को खारिज कर दिया था। माल्‍या की कंपनी ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के किंगफिशर एयरलाइंस का बकाया वसूलने के लिए यूएचबीएल को बंद करने के आदेश को चुनौती दी थी। एसबीआइ के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने यूबीएचएल की संपत्तियों को बेचकर कर्ज वसूलने का रास्ता अपनाया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad