Advertisement

चुनाव आयोग ने दी मन की बात के प्रसारण को मंजूरी

चुनाव आयोग (ईसी) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के अगले एपिसोड का कल प्रसारण किए जाने की इजाजत दे दी है। सरकार ने इस नियमित रेडियो कार्यक्रम के लिए मंजूरी प्राप्त करने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क किया था क्योंकि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में आदर्श आचार संहिता लागू है।
चुनाव आयोग ने दी मन की बात के प्रसारण को मंजूरी

इन राज्यों में चार फरवरी और आठ मार्च के बीच विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि आयोग ने इस कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। सरकार विधानसभा चुनावों के दौरान इस रेडियो कार्यक्रम के लिए मंजूरी लेने के लिए चुनाव आयोग से संपर्क करती रही थी।

इस बार मन की बात कार्यक्रम कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा पर केंद्रित होगा। ये परीक्षाएं नौ मार्च को शुरू होगी। उसके एक दिन पहले ही अंतिम दिन का मतदान है। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad