पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर गुजरात में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के अनशन का मंगलवार को 18वां दिन है। हार्दिक पटेल की तबीयत शुक्रवार को बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दो दिन बाद वह अपने घर लौट आए और उन्होंने भूख हड़ताल को जारी रखा है।
पेट्रोल पंप का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री वसूली केंद्र’ रखे तो कैसा रहेगा'
देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को विपक्ष के भारत बंद का समर्थन करते हुए हार्दिक पटेल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ओ विकास मैं सोच रहा था, पेट्रोल पंप का नाम बदलकर ‘प्रधानमंत्री वसूली केंद्र’ रखे तो कैसा रहेगा'।
हार्दिक ने डॉलर और तेल की कीमतों की मोदी सरकार के कार्यकाल से की तुलना
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने यूपीए सरकार के दौरान डॉलर और तेल की कीमतों की मोदी सरकार के कार्यकाल से तुलना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'कच्चे तेल की कीमत जुलाई 2008 में 132 डॉलर, दिल्ली में तेल के दाम 50.62 रुपये प्रति लीटर, कच्चे तेल की कीमत जनवरी 2016 में सिर्फ 30.5 डॉलर, दिल्ली में तेल के दाम 59.99 रुपये प्रति लीटर, यानी कच्चे तेल की कीमत 132 से 30.5 डॉलर, कुल 75% गिरी, लेकिन कीमत 18% बढ़ी'।
ओ विकास मैं सोच रहा था,पेट्रोलपंप का नाम बदलकर " प्रधानमंत्री वसूली केंद्र " रखे तो कैसा रहेगा !!
— Hardik Patel (@HardikPatel_) September 10, 2018