जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। छात्र संघ ने इंटर हॉस्टल मैनेजमेंट ((आईएचए) मैनुअल के फैसले को चुनौती दी है और इसे रद करने की मांग की है।
याचिका में कहा गया है कि छात्र संघ से बिना फीड बैक लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने अक्टूबर में नए हॉस्टल मैनुअल और बढ़ी हुई फीस को छात्रों पर लागू कर दिया है। छात्र संघ ने याचिका में मांग की है कि प्रशासन को पुराने नियम और पूर्व फीस के तहत ही नए दाखिला देने का निर्देश दिया जाए।
जुर्माना न लगाने की मांग
छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष, उपाध्यक्ष साकेत मून और अन्य की ओर दाखिल की गई इस याचिका में कहा है कि जिन्होंने विंटर रजिस्ट्रेशन फीस दाखिल नहीं की है उन पर लेट फीस का जुर्माना न लगाया जाए। माना जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट सुनवाई कर सकता है।
लंबे समय से चल रहा है विरोध
बता दें कि जेएनयू छात्र संघ लंबे समय से हॉस्टल फीस बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से भी छात्र संघ के नेताओं की मुलाकात हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है।