Advertisement

सर गंगाराम अस्पताल पर दिल्ली सरकार ने दर्ज कराई एफआईआर, टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप

देश और दुनिया में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच...
सर गंगाराम अस्पताल पर दिल्ली सरकार ने दर्ज कराई एफआईआर, टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप

देश और दुनिया में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में भी कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है। इस बीच सर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ दिल्ली सरकार ने एफआईआर दर्ज कराई है। अस्पताल पर कोरोना वायरस की टेस्टिंग नियमों के उल्लंघन का आरोप है।

आईपीसी की धारा 188 के तहत गंगाराम अस्पताल पर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि अस्पतालों को स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना और केवल आरटी पीसीआर ऐप के माध्यम से सैंपल एकत्र करना अनिवार्य था। सर गंगाराम ने सैंपल एकत्र करने के लिए आरटी पीसीआर का इस्तेमाल नहीं किया। बता दें कि दिल्ली सरकार ने कुल ऐसी 8 संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की है, जो आईसीएमआर की गाइडलाइंस का पालन नहीं कर रही थी, जिनमें 6 प्राइवेट लैब और 2 अस्पताल शामिल हैं।

बेड की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले अस्पतालों पर होगी कार्रवाई

इससे पहले दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्राइवेट अस्पतालों को चेतावनी दी है कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। कोरोना मरीज का इलाज नहीं करने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अस्पताल किसी गलतफहमी में न रहे कि उन्हें कोई बचा लेगा। पहले अस्पताल शिकायत करते थे कि बेड नहीं है लेकिन अब ब्लैक मार्केटिंग की शिकायत मिली है, ऐसे अस्पतालों को बख्शा नहीं जाएगा।

देश में संक्रमित मामले दो लाख 36 हजार के पार 

भारत में अब तक 2 लाख 36 हजार 657 संक्रमित केस सामने आ चुके हैं। दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश अमेरिका है, जहां 18 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं। भारत में कोरोना के अभी 1,16,290 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,13,233 लोग स्वस्थ अथवा डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 6,649 हो गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad