सीबीआई में दो अफसरों के बीच विवाद के बाद छुट्टी पर भेजे गए सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के घर के बाहर से गुरुवार को आईबी (खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो) के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।वहीं, आईबी ने जासूसी के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उसके कर्मचारी राजधानी के अतिविशिष्ट क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे।
पकड़े गए अधिकारियों की पहचान धीरज कुमार, अजय कुमार, प्रशांत कुमार और विनीत कुमार गुप्ता रुप में की गई है। दावा किया जा रहा है कि यह सभी आईबी के अधिकारी हैं। इन सभी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। पूछताछ के बाद इन्हें दोपहर बाद छोड़ दिया गया।
ये लोग वर्मा के 2 जनपथ स्थित सरकारी आवास के बाहर बुधवार रात से नजर बनाए हुए थे, तभी आलोक वर्मा के निजी सुरक्षारकर्मियों की इन पर नजर पड़ी। यह दो कार में बैठे थे। सुरक्षागार्ड उन्हें पकड़कर आवास के अंदर ले गए और पूछताछ शुरू की। सुरक्षागार्ड के मुताबिक, ये सभी घर के बाहर संदिग्ध गतिविधि कर रहे थे।
नियमित गश्त पर थे कर्मचारीः आईबी
वहीं, आईबी ने कहा है कि उसके कर्मचारी राजधानी के अतिविशिष्ट क्षेत्र में नियमित गश्त पर थे। उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्रों में अपने कर्मचारियों को नियमित गश्त के लिए तैनात करती है क्योंकि इन क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण व्यक्तियों के निवास हैं। जनपथ पर वर्मा के आवास के निकट कुछ़ लोगों के असामान्य रूप से इकट्ठा होने का पता लगाने के लिए ये कर्मचारी वहां रूके थे। इनके पास आईबी का परिचय पत्र था और यदि वे जासूसी के लिए जाते तो गुप्त रूप से जाते लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। उनकी मौजूदगी को गलत रूप में पेश किया जा रहा है।
कांग्रेस ने लगाया जासूसी का आरोप
सीबीआई विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर कांग्रेस ने वर्मा की जासूसी कराए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर 'जासूसी' पर सवाल उठाया और घटना को 'गोल-माल है भाई, सब गोल-माल है' करार दिया। सुरजेवाला ने लिखा, 'सीबीआई डायरेक्टर रात के दो बजे गैरकानूनी तरीके से हटा दिए गए। अब उनके घर के बाहर जासूसी करते 4 को गिरफ्तार किया गया है। यह ऐसा वाकया है जिसमें राजनीति के साथ अपराध का घालमेल दिखता है।
ये है मामला
सीबीआई ने स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना और कई अन्य के खिलाफ कथित रूप से मीट कारोबारी मोइन कुरैशी की जांच से जुड़े सतीश साना नाम के व्यक्ति के मामले को रफा-दफा करने के लिए घूस लेने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी। इसके एक दिन बाद डीएसपी देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को सीबीआई ने अस्थाना पर उगाही और फर्जीवाड़े का मामला भी दर्ज किया।
सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच छिड़ी इस जंग के बीच सीवीसी की सिफारिश पर दोनों अधिकारियों को छु्ट्टी पर भेज दिया और जॉइंट डायरेक्टर नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बना दिया गया। चार्ज लेने के साथ ही नागेश्वर राव ने मामले से जुड़े 13 अन्य अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया।