Advertisement

'देश विरोधी' कहकर गुजरात की यूनिवर्सिटी ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का शो किया रद्द

गुजरात में वड़ोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी ने लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का एक शो रद्द कर...
'देश विरोधी' कहकर गुजरात की यूनिवर्सिटी ने स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का शो किया रद्द

गुजरात में वड़ोदरा की एमएस यूनिवर्सिटी ने लोकप्रिय स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा का एक शो रद्द कर दिया है। यह शो 11 अगस्त को होने वाला था।

रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के 11 पूर्व छात्रों ने वाइस चांसलर को चिट्ठी लिखकर कहा था कि इस कॉमेडी शो की स्क्रिप्ट 'देश-विरोधी' है। वीसी को भेजे गए मेल में लिखा गया है कामरा ने हमारे राष्ट्रगान का मजाक उड़ाया। उसने खुलेआम टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया।

कुनाल कामरा ने इस बारे में एक ट्वीट में कहा, "क्या आपको कभी न्यूज से पता चला है कि आप किसी खास दिन काम पर नहीं जाएंगे? मैं अपना आगे आना वाला ऑफ डे मना रहा हूं।" हालांकि यूनिवर्सिटी का दावा है कि उन्होंने कुनाल कामरा को शो कैंसल होने के बारे में बता दिया था।

यह पहली बार नहीं है जब कामरा को खुलकर अपना पक्ष रखने के लिए परेशानी उठानी पड़ी हो। इससे पहले उन्हें अपना अपार्टमेंट खाली करना पड़ा था। साथ ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad