फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ मुखर रहे बीजेपी नेता सूरज पाल अमू को जमानत मिल गई। उन्हें 25 जनवरी को हरियाणा के गुरुग्राम में गिरफ्तार किया गया था।
Haryana: #SurajpalAmu has been granted bail. He was arrested on January 25 by Gurugram Police #Padmaavat (file pic) pic.twitter.com/w7dmZ5Yd6T
— ANI (@ANI) January 30, 2018
इस दौरान उनके निवास स्थान के चारों तरफ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी स्थिति से निबटा जा सके। वहीं, अम्मू का आरोप है कि उन्हें सुबह से ही घर में नजरबंद कर दिया गया। अदालत में पेशी से पहले अमू की तबियत भी खराब हुई थी।
कैसे चर्चा में आए अमू?
हाल ही में फिल्म पद्मावती के विवाद को लेकर फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और 'पद्मावती' का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण का सिर कलम करने वालों को कथित तौर पर 10 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा करने वाले हरियाणा बीजेपी के नेता सूरजपाल सिंह अमू ने सनसनी फैला दी थी। हालांकि बाद में बीजेपी ने हरियाणा बीजेपी के चीफ मीडिया को-ऑर्डिनेटर का कार्यभार संभाल रहे कुंवर सूरजपाल अमू को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।
अब्दुल्ला के बारे में विवादित बयान
अमू ने सनसनी फैलाता हुए कहा था कि अब मेरा सपना फारुक अब्दुल्ला को थप्पड़ मारने का है। बीजेपी नेता ने कहा कि वो फारुक अब्दुल्ला को लाल चौक पर थप्पड़ मारेंगे। उन्होंने कहा, मैं फारुक को मुझसे वहां मुलाकात करने की चुनौती देता हूं। बीजेपी से अपना इस्तीफा देने के बाद यह बयान दिया था।
सूरजपाल अमू ने इस्तीफे की वजह हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर को बताया। उनका कहना था कि वो भारी मन से इस्तीफा दे रहे हैं। इसकी वजह सीएम खट्टर हैं। उन्होंने कभी उन जैसा उग्र सीएम नहीं देखा है।
इसके बाद अमू लगातार फिल्म 'पद्मावत' के खिलाफ उग्र बातें करते रहे। उन्होंने सिनेमा हॉल जलाने की भी बात कही थी।