साध्वियों से रेप के मामले में 20 साल जेल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत को पंचकूला की सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि एसआईटी ने मंगलवार को उसे जीरकपुर-पटियाला रोड से गिरफ्तार किया था। हरियाणा पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पंचकूला की सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई के दौरान राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को 6 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
#Honeypreet Insan sent to six day police remand by Panchkula Court pic.twitter.com/IB9TWMR79W
— ANI (@ANI) October 4, 2017
कोर्ट परिसर से डेरा प्रमुख को भगाने का आरोप
बीते 25 अगस्त को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हनीप्रीत पर कोर्ट परिसर से डेरा प्रमुख को भगाने की साजिश करने का आरोप है।
पेशी के दौरान हाथ जोड़कर खड़ी रही हनीप्रीत
बुधवार को पंचकूला की सीजएम कोर्ट में पेशी के दौरान हनीप्रीत हाथ जोड़कर खड़ी रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान हनीप्रीत कई बार रोई भी। हनीप्रीत के साथ उसकी सहेली सुखदीप को भी 6 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा गया है।
पुलिस के कई सवालों पर चुप रही हनीप्रीत
मंगलवार को हनीप्रीत के साथ उसकी सहेली सुखदीप को भी हिरासत में लिया गया था। गिरफ्तारी के दिन देर रात पुलिस पूछताछ के दौरान हनीप्रीत कई सवालों पर चुप रही। उसने बस इतना बताया कि उसकी सहेली सुखदीप, जोकि डेरा समर्थक है उसने उसे बठिंडा में छिपा रखा था।