Advertisement

गोखले के जन्मदिन पर तिलक को श्रद्धाजंंलि दे रहे केंद्र के बड़े-बड़े मंंत्री

केंद्र सरकार के बड़े-बड़े मंंत्री आज स्वतंत्रता सेनानी गोपाल कृष्ण गोखले और बाल गंगाधर तिलक में अंतर नहीं कर पाए।
गोखले के जन्मदिन पर तिलक को श्रद्धाजंंलि दे रहे केंद्र के बड़े-बड़े मंंत्री

आज महात्मा गांधी के राजनीतिक गुरु गोपाल कृृृृष्ण गोखले का जन्मदिवस है। लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंंकैया नायडू ने ट्विटर पर बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांंजलि दे डाली। कई लोगों ने इस पर सवाल उठाया तब यह ट्वीट हटाया गया। वरिष्ठ पत्रकार मृणाल पांडे ने भी गोखले की जयंती पर तिलक की तस्वीर पर सवाल उठाया है। 

गोखले और तिलक में फर्क न कर पाने वाले वेंकेैया अकेले मंत्री नहीं है। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री पीपी चौधरी ने भी गोखले के जन्मदिन पर बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर ट्विटर शेयर की है। केंद्रीय मंत्रियों की इस चूक पर काफी कटाक्ष किए जा रहे हैं। कई लोग उनके इतिहास बोध पर सवाल उठा रहे हैें। इसके बावजूद खबर लिखे जाने तक पीपी चौधरी के ट्विटर पर गोपाल कृष्ण गोखले की जयंती पर बाल गंगाधर तिलक की तस्वीर लगी हुई थी। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad