Advertisement

कोविड का असर, जून तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 7.3% घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा अप्रैल से जून 2021 के दौरान 7.3 फीसदी कम हुआ है। कंपनी ने...
कोविड का असर, जून तिमाही में रिलायंस का मुनाफा 7.3% घटा

रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसोलिडेटेड मुनाफा अप्रैल से जून 2021 के दौरान 7.3 फीसदी कम हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए। इसके मुताबिक पिछली तिमाही में इसे 12,273 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा हुआ। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनियों को 13,233 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालांकि कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 58.2 फीसदी बढ़ कर 1,44,372 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यह एका साल पहले 91,238 करोड़ रुपये था।

रिलायंस जियो के मुनाफे में 45 फीसदी की तेज वृद्धि

हालांकि रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म ने पिछली तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसे 3,651 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। यह सालाना आधार पर 44.9 फीसदी बढ़ा है। जून 2020 तिमाही में रिलायंस जियो को 2,519 करोड़ और मार्च 2021 तिमाही में 3,510 करोड़ का प्रॉफिट हुआ था। सालाना आधार पर रेवेन्यू 9.8 फीसदी बढ़ कर 18,952 करोड़ रुपये हो गया। टेलीकॉम कंपनियों की परफॉरमेंस को प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (आरपू) से परखा जाता है। यह मार्च तिमाही के 138.2 रुपये से मामूली बढ़कर 138.4 रुपये हुआ है। इस तिमाही कंपनी ने 1.4 करोड़ ग्राहक जोड़े।

रिटेल बिजनेस का आकार 19 फीसदी बढ़ा

रिलायंस समूह के रिटेल बिजनेस में भी अच्छी बढ़त देखने को मिली है। रिलायंस रिटेल का रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 33,566 करोड़ रुपये हो गया। इसके ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 80 फीसदी वृद्धि हुई और यह 1,941 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नतीजों के साथ जारी बयान में समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, “स्टोर ऑपरेशंस पर कोविड संबंधी प्रतिबंधों के चलते रिटेल बिजनेस का कामकाज प्रभावित हुआ है। लेकिन यह अस्थायी है। हमने ऑनलाइन-ऑफलाइन चैनल के जरिए खाने-पीने के सामान, ग्रॉसरी, स्वास्थ्य और साफ-सफाई के उत्पादों की सप्लाई सुनिश्चित की। छोटे व्यापारियों के साथ साझेदारी और ग्राहकों के साथ डिजिटल एंगेजमेंट बढ़ाया। इससे ग्रोथ का नया मॉडल तैयार हो रहा है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad