Advertisement

पिछले 4 साल से टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही सरकार, नहीं की लोकपाल की नियुक्ति: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण केन्द्र...
पिछले 4 साल से टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही सरकार, नहीं की लोकपाल की नियुक्ति: अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार लोकपाल आंदोलन के कारण केन्द्र की सत्ता में आई और वह लोकपाल की नियुक्ति को लेकर दो अक्टूबर से भूख हड़ताल शुरू करने के अपने फैसले पर अटल हैं।

हजारे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गुरुवार पत्र लिखकर आरोप लगाया कि पिछले चार साल में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपनाती रही और लोकपाल या लोकायुक्त की नियुक्ति नहीं की। 

इसी आंदोलन की वजह से सत्ता में आई मोदी सरकार

अन्ना हजारे ने लिखा, ‘लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए 16 अगस्त, 2011 को समूचा देश सड़कों पर उतर आया था। आपकी सरकार इसी आंदोलन की वजह से सत्ता में आई।’ उन्होंने कहा, ‘चार साल बीत गए लेकिन सरकार किसी न किसी कारण से लोकपाल और लोकायुक्त की नियुक्ति टालती रही।’

अन्ना हजारे ने 2 अक्टूबर से की थी भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा 

हजारे ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह गांधी जयंती के अवसर पर दो अक्टूबर से रालेगण सिद्धि में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। उन्होंने शुक्रवार को न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा कि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, जिसके चलते किसान आत्महत्या कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad