Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल की आगामी भर्तियों में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बिहार के लिए करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण...
रेलवे सुरक्षा बल की आगामी भर्तियों में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण: पीयूष गोयल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को बिहार के लिए करोड़ों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री ने  कहा कि हमने ऐसी व्यवस्था तैयार की है, जिससे हर छात्र को हुनर पर नौकरी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल की आगामी करीब 10,000 भर्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किसी की कोई सिफारिश नहीं चलने वाली है। सभी छात्र अब कंप्यूटर पर परीक्षा देंगे और कंप्यूटर से ही रिजल्ट मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि एक लाख तीस हजार नौकरियां रेलवे में आने वाली हैं।

पीयूष गोयल ने कहा, ‘बिहार में जिस तरह से विद्युतीकरण का काम हुआ है, उसका जिक्र मैं पूरे देश में करता हूं। हमने हर गांव तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य तय किया था। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर गांव तक बिजली पहुंची। दिसंबर 2018 तक हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार की जनता अब विकास चाहती है। हर बच्चे को इंटरनेट चाहिए ताकि वह अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। बिहार के विकास में हम कोई कमी नहीं रहने देंगे।‘

इस मौके पर कई परियोजनाओं का शुभारम्भ किया गया, जिनमें प्रमुख हैं –

- रक्सौल-नरकटियागंज आमान परिवर्तित रेलखंड का लोकार्पण

- रक्सौल-नरकटियागंज रेलखंड पर प्रथम सवारी गाड़ी के परिचालन का शुभारंभ

- सुपौल-अररिया नई रेल लाइन का शिलान्यास

- बिरौल-हरनगर नई रेल लाइन का लोकार्पण एवं तीन जोड़ी सवारी गाड़ी के परिचालन का मार्ग विस्तार

- महिला रेल यात्रियों के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के लिए रेलवे सुरक्षा बल की महिला टुकड़ी "तेजस्विनी" का अभिनंदन

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad