Advertisement

नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में मिल गई इंडिया गेट की अमर जवान ज्‍योति, यहां देखें तस्‍वीरें

आखिरकार नेशनल वॉर मेमोरियल में अमर जवान ज्योति की लौ को एक साथ विलय कर दिया गया है। अमर जवान ज्योति की...
नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में मिल गई इंडिया गेट की अमर जवान ज्‍योति, यहां देखें तस्‍वीरें

आखिरकार नेशनल वॉर मेमोरियल में अमर जवान ज्योति की लौ को एक साथ विलय कर दिया गया है। अमर जवान ज्योति की लौ को एक साथ मिलाने के लिए खास मशालों का इस्तेमाल किया गया। इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में ज्योति के साथ मिलाने के लिए करीब आधे घंटे की खास रस्म निभाई गई। इस सैन्य समारोह की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण ने की। आज के बाद से अब इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति पर ये लौ नहीं दिखाई देगी।

इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से अमर जवान ज्योति जल रही है। 25 फरवरी, 2019 को नेशनल वॉर मेमोरियल में अमर जवान ज्योयति प्रज्जवलित की गई थी।

दोनों ज्योति के विलय समारोह की यहां देखें तस्वीरें-

 

 

इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्‍योति की चारों लौ रौशन।

 

इंडिया गेट पर चारों लौ से एक मशाल जलाई गई और उसे एक छोटी मशाल में समेटा गया। जिसके बाद इसी मशाल को नेशनल वॉर मेमोरियल ले जाया गया।

 

इंडिया गेट से नेशनल वॉर मेमोरियल की तरफ बढ़ती मशाल।

 

एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्‍ण के हाथों मशाल प्रज्‍जवलित की।

 

नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में अमर जवान ज्‍योति से लाई लौ को मिलाया गया।

बता दें कि दोनों ज्योति के विलय को लेकर सुबह से ही सियासत गरमाई हुई है। केंद्र सरकार ने साफ किया है कि इंडिया गेट पर लौ बुझाई नहीं जा रही है, उसके एक हिस्‍से का विलय किया जा रहा है।

हालांकि इस निर्णय पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) पीजेएस पन्नू ने कहा कि यह सरकार द्वारा लिया गया एक बहुत अच्छा निर्णय है, स्थानांतरण का सवाल नहीं है, सम्मान वहीं है जहां सैनिकों के नाम लिखे जाते हैं। राष्ट्रीय युद्ध स्मारक ही एकमात्र स्थान है जहां सैनिकों को सम्मानित किया जाना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad