दिल्ली की एक अदालत ने आज आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस सप्ताह की शुरुआत में मुखर्जी को 31 मार्च तक सीबीआइ की हिरासत में भेजा गया था।
#INXMediaCase: Peter Mukerjea sent to judicial custody till 13th April by Delhi's Patiala House Court, will be produced through video conferencing in further hearings pic.twitter.com/bQRKQUp3Gs
— ANI (@ANI) March 31, 2018
आइएनएक्स मीडिया में मालिक पीटर मुखर्जी ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) से मंजूरी हासिल करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को कथित तौर पर रिश्वत दी थी।
सीबीआइ ने कहा कि पीटर मुखर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इस कारण उनका कार्ति और उनके चार्टड अकाउंटेंट (सीए) से आमना-सामना नहीं कराया गया। अगली तारीखों पर पीटर मुंबई की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए जाएंगे।
Peter Mukerjea didn't cooperate with the investigators. That's why CBI couldn't confront him with Karti or his CA. For the next dates, Peter will be produced through video conferencing from Mumbai Jail. He will be taken to Mumbai today: CBI told Patiala House Court #INXMediaCase https://t.co/Gmft1cgNrQ
— ANI (@ANI) March 31, 2018
गौरतलब है कि 23 मार्च को कार्ति को दिल्ली हाइकोर्ट ने दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।