Advertisement

आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक अदालत ने आज आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज...
आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली की एक अदालत ने आज आइएनएक्स मीडिया मामले में पीटर मुखर्जी को 13 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस सप्ताह की शुरुआत में मुखर्जी को 31 मार्च तक सीबीआइ की हिरासत में भेजा गया था।


आइएनएक्स मीडिया में मालिक पीटर मुखर्जी ने विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआइपीबी) से मंजूरी हासिल करने के लिए पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को कथित तौर पर रिश्वत दी थी।

सीबीआइ ने कहा कि पीटर मुखर्जी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं इस कारण उनका कार्ति और उनके चार्टड अकाउंटेंट (सीए) से आमना-सामना नहीं कराया गया। अगली तारीखों पर पीटर मुंबई की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किए जाएंगे।


गौरतलब है कि 23 मार्च को कार्ति को दिल्ली हाइकोर्ट ने दस लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है। पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad