आईपी यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल औफ लॉ एंड लीगल स्टडीज़(यूएसएलएलएस) की छात्रा एवं क़ानूनी सहायता केंद्र की सक्रिय अर्द्धन्यायिक स्वयंसेवक स्नेहा शौक़ीन को अंतर्रष्ट्रिय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली उच्च न्यायालय में आयोजित एक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ महिला अर्द्धन्यायिक स्वयंसेवक का पुरस्कार दिया गया।
स्नेहा को यह पुरस्कार अर्द्धन्यायिक स्वयंसेवक के रूप दी गई उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिया गया। यूनिवर्सिटी के क़ानूनी सहायता केंद्र की निदेशक प्रो. लीसा पी॰ ल्यूकोस के अनुसार स्नेहा की यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी के अन्य अर्द्धन्यायिक स्वयंसेवकों के लिए भी प्रेरक है।
यूनिवर्सिटी के कुलपति पद्मश्री प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने यूनिवर्सिटी द्वारा चलाए जा रहे क़ानूनी सहायता केंद्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क़ानूनी सहायता का लाभ समाज के आख़िरी आदमी तक भी पहुँचना चाहिए। उसी उद्देश्य को लेकर यह केंद्र चलाया जा रहा है।