रांची। साहिबगंज में उपद्रवी तत्वों द्वारा शहर का माहौल फिर बिगाड़ने की कोशिश हो रही है। सोमवार को पटेल चौक स्थित हनुमान जी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद दो समुदाय में जमकर टकराव हुआ। एक धर्मिक स्थल में आग लगा दी गई। तनाव बढ़ता देख अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। एसपी और डीसी के नेतृत्व में शांति बहाली के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। अफवाह पर नियंत्रण के मकसद से दोपहर में उपायुक्त ने इंटरनेट सेवा बंद करा दी।
शनिवार एक अप्रैल को शहरी क्षेत्र के बड़ी दुर्गा स्थान के निकट कुली पाड़ा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पथराव के बाद दोनों समुदाय के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। पथराव में पुलिस उपाधीक्षक, जवान सहित छह लोग घायल हो गये थे। कुछ घरों पर पथराव किया गया, वाहन भी जलाये गये थे। इसके बाद से वहां पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई थी।
इसके बावजूद रविवार को असामाजिक तत्व ने पटेल चौक पर स्थित हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। तनाव के माहौल के बीच सुबह लोगों को खबर लगी तो बड़ी संख्या में लोग जुट गये। आक्रोशित लोगों ने एनएच 80 को जाम कर दिया। साथ ही हिंसा भड़क गई, दाोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ। एक धार्मिक स्थल में आग लगाने की सूचना है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इधर पुलिस सीसीटीवी फुटेज की सहायता से हनुमान जी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने वाले की तलाश कर रही है।