राजस्थान पत्रिका ग्रुप के कर्पूर चंद्र कुलिश इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में राष्ट्रपति ने कहा कि राजा राममोहन राय ने 1819 में संवाद कौमुदी के जरिए पत्रकारिता को सामाजिक पुर्नजागरण से जोड़ा और यह सफर आज भी जारी है।
दिल्ली के कांस्टीट़यूशन क्लब में आयेाजित समारोह में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाय कुरैशी भी उपस्थित थे। पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए कूर्पर चंद्र कुलिश इंटरनेशनल अवार्ड में 11 हजार डॉलर की राशि सम्मान स्वरुप दी जाती है।