Advertisement

देश में पत्रकारिता से सामाजिक जागरुकता आई : प्रणब मुखर्जी

राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि पत्रकारिता का देश के सामाजिक सुधार के साथ लोगों में जागरुकता लाने में अहम योगदान है। राष्‍ट्रपति ने कहा कि देश की आजादी से लेकर वर्तमान में पत्रकारिता ने कई आयामों की स्‍थापना की है।
देश में पत्रकारिता से सामाजिक जागरुकता आई : प्रणब मुखर्जी

राजस्‍थान पत्रिका ग्रुप के कर्पूर चंद्र कुलिश इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में राष्‍ट्रपति ने कहा कि राजा राममोहन राय ने 1819 में संवाद कौमुदी के जरिए पत्रकारिता को सामाजिक पुर्नजागरण से जोड़ा और यह सफर आज भी जारी है।

दिल्‍ली के कांस्‍टीट़यूशन क्‍लब में आयेाजित समारोह में पूर्व मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त एसवाय कुरैशी भी उपस्थित थे। पत्रकारिता में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए कूर्पर चंद्र कुलिश इंटरनेशनल अवार्ड में 11 हजार डॉलर की राशि सम्‍मान स्‍वरुप दी जाती है।   

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad