मशहूर गायक जुबिन गर्ग की मौत मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने मामले के आरोपपत्र से संबंधित ‘‘अपुष्ट’’ दस्तावेजों को सोशल मीडिया पर प्रसारित करने के आरोप में निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई के खिलाफ असम पुलिस की अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस तरह के दस्तावेजों का प्रसार ‘‘अवैध’’ है और इससे ‘‘जनता गुमराह होगी और भ्रम की स्थिति पैदा होगी।’’