जस्टिस गीता मित्तल को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वह जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट की पहली महिला जज बन गईं हैं। जस्टिस गीता मित्तल अब तक दिल्ली हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस थीं। इसके साथ ही जस्टिस सिंधु शर्मा जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट की पहली महिला जज बनी हैं।
चीफ जस्टिस बी डी अहमद के रिटायर होने के बाद गीता मित्तल चीफ जस्टिस बनी हैं। यह पद 15 मार्च 2018 से खाली पड़ा हुआ था। 9 दिसंबर 1958 को जन्मी गीता मित्तल की गिनती देश के वरिष्ठ जजों में की जाती है। जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के 90 सालों के इतिहास में वह पहली महिला जज बनीं हैं।
वहीं, पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस राजेन्द्र मेनन को दिल्ली हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस कल्पेश सत्येन्द्र झावेरी को पदोन्नति देकर उड़ीसा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। उन्होंने जस्टिस विनीत सरन की जगह ली है। विनीत सरन को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।
कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अनिरुद्ध बोस को पदोन्नति देकर झारखंड हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस बोस की दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के तौर पर नियुक्ति की सिफारिश की थी, जिसे सरकार ने यह कह कर खारिज कर दिया था कि किसी हाई-प्रोफाइल हाई कोर्ट के लिये उनके पास पर्याप्त अनुभव की कमी है।
बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस विजया के तहीलरमानी को पदोन्नत कर मद्रास हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है। वह जस्टिस इंदिरा बनर्जी की जगह लेंगी जिन्हें पदोन्नति देकर सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त किया गया है।
गुजरात हाई कोर्ट के जस्टिस एम के शाह को पदोन्नति देकर पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस निुयक्त किया गया है। पटना हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति मेनन दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए हैं। केरल हाई कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय को पदोन्नत कर हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया है।