कर्नाटक सरकार ने मंड्या जिले में कृष्णा राजा सागर जलाशय में मां कावेरी की 125 फुट ऊंची प्रतिमा बनाने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने एक संग्रहालय भी बनाने का प्रस्ताव रखा है।
कर्नाटक सरकार में मंत्री डीके शिवकुमार ने इस बारे में बताया कि मांड्या जिले में मां कावेरी (नदी) की 125 फुट ऊंची प्रतिमा के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इसका मकसद भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरणा और पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ मां कावेरी को श्रद्धांजलि देना है। लगभग 400 एकड़ क्षेत्र की इस परियोजना में 1200 करोड़ रुपये की लागत लगने की उम्मीद है। यह परियोजना अगले दो साल में पूरी होगी। सरकार ने बताया है कि इसमें एक भी पैसा सरकार का नहीं लगेगा। इस परियोजना के लिए निजी निवेशकों से मदद ली जाएगी।
Karnataka government has proposed to erect a 125 feet statute of Mother Cauvery at the Krishna Raja Sagar reservoir in Mandya district. The government has also proposed to build a museum complex, 2 glass towers measuring 360 feet providing a bird's eye view of KRS reservoir, 1/3 pic.twitter.com/f2eqkICgCl
— ANI (@ANI) November 15, 2018
It is not exactly a statue, it will be like a tower. The land already belongs to the govt and we will be inviting investors to invest in it, no govt money will be used. It will be a tourist destination: Karnataka Minister DK Shivakumar on the proposed statue of Mother Cauvery pic.twitter.com/imnhhm0iy4
— ANI (@ANI) November 15, 2018