Advertisement

देश में कोरोना संक्रमित दो लाख 65 हजार के पार, 7,473 की मौत, महामारी में चीन से आगे निकला महाराष्ट्र

देश और दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में में...
देश में कोरोना संक्रमित दो लाख 65 हजार के पार, 7,473 की मौत, महामारी में चीन से आगे निकला महाराष्ट्र

देश और दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में में कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2,65,502 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,29,150 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,28,864 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 7,473 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 8,018 मामले सामने आए हैं जबकि 266 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 9,983 नये मामले सामने आने के बाद देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,611 पर पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 206 और मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 7,135 हो गई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, भारत दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित होने वाला पांचवां देश है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 2553 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 88528 हुई

महाराष्ट्र में, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं। हालात ये हैं कि, महाराष्ट्र अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या में चीन से भी आगे निकल गया है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 85,975 पहुंच गई है जबकि चीन में कोरोना के 83,036 मामले सामने आए थे। सोमवार को कोविड-19 के 2553 नये मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई।पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। वहीं एक जवान की मौत हुई है। अब तक पुलिस फोर्स में 2562 केस आए हैं और 34 जवानों की मौत हुई है।

दिल्ली में कोरोना के मामले 30 हजार के करीब

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार थम नहीं रही है। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में यहां 1007 नए पॉजिटिव मामले सामने आए जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 29,943 हो गई है. पिछले 24 घंटों में यहां 358 मरीज ठीक हुए। अभी 17712 केस ऐक्टिव हैं और 11357 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 874 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुरुग्राम में टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 243 नए कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पिछले दो दिनों में कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोमवार को भी यहां 243 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए जो कि रिकॉर्ड है। वहीं पिछले 24 घंटों में यहां 128 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए जब‍कि दो लोगों की मौत हुई. अब यहां कुल संक्रमितों की संख्या 2165 हो गई है जबकि एक्टिव केस 1580 हैं। हरियाणा में कोरोना के 407 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल मामले 4854 हुए। इनमें से 3115 ऐक्टिव केस हैं। राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 39 है।

यूपी में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और मौतें, कुल आंकड़ा हुआ 283

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से आठ और लोग की मौत होने के साथ ही कोविड-19 से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 283 हो गयी है जबकि 411 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही आंकड़ा 10,947हो गया है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 283 लोग की मौत कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से प्रदेश में हुई है जबकि 6,344 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त होकर अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं।

हिमाचल प्रदेश में तीन नए मामले

हिमाचल प्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 415 हो गई। विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने कहा कि सोलन जिले में कोविड-19 के दो मरीज और सिरमौर में एक मरीज सामने आया। जम्मू-कश्मीर में आज कोरोना के 198 नए केस सामने आए हैं और 33

तमिलनाडु में 1562 नए मामले, राजस्थान में छह की मौत

तमिलनाडु में कोरोना के 1562 नए केस सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 33229 हुए। अभी राज्य में 15413 ऐक्टिव केस हैं और 17529 लोग ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में आज 17 लोगों की मौत भी हुई है। राजस्थान में कोरोना 277 नए केस सामने आए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 10876 हुए, अब तक 246 की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में 308 नए मामले

कर्नाटक में आज कोरोना के 308 नए केस सामने आए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 5760 हुए। अब तक 2519 लोग ठीक हो चुके हैं, ऐक्टिव केस 3175 हैं अब तक 64 की मौत की मौत हो चुकी है। मणिपुर में आज कोरोना के 63 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल केस 272 हुए, इनमें से 214 ऐक्टिव केस हैं। असम में कोरोना के 95 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल केस 2776 हुए हैं। पंजाब में कोरोना के 55 नए केस सामने आए, राज्य में कुल मामले 2663 हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad