दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा को सोमवार को चार दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है।
पुलिस ने कोर्ट से कस्टडी की मांग करते हुए दलील दी थी कि उन्हें अभी यह पूछना है कि शैलजा की हत्या में और कौन लोग शामिल हैं। साथ ही आरोपी ने खून करने के दौरान जो कपड़े पहने हुए थे वो कपड़े उन्हें बरामद करने हैं।मेजर हांडा के पास से मिले ब्यौरे की जानकारी पुलिस ने कोर्ट को दे दी। हांडा के पास चाकू बरामद किया है जिससे शैलजा की गला रेतकर हत्या की गई थी।
दिल्ली पुलिस ने मेजर निखिल हांडा को अपने मेजर दोस्त की पत्नी की हत्या करने के आरोप में मेरठ से गिरफ्तार किया। दिल्ली पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी मेजर ने हत्या की वजह बताई और अपना जुर्म भी कबूल किया। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मेजर ने शर्मनाक प्रस्ताव शैलजा के सामने रखा था जिसे उसने इंकार कर दिया और तब उसकी हत्या की योजना बनाई गई और शैलजा की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, हांडा ने पिछले दो महीने में करीब 13 सौ बार शैलजा को कॉल की थी। वह दिन में 20 बार फोन करता रहा। पुलिस को यह जानकारी निखिल की कॉल डिटेल्स से मिली हैं।
दिल्ली पुलिस ने करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे की गहराई से पड़ताल की और बीस घंटे से भी कम समय में मेरठ के पांच सौ से ज्यादा गेस्ट हाउस की तलाशी ली और रविवार की सुबह मेरठ कैंट इलाके से हांडा को गिरफ्तार कर लिया।
मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की शनिवार को दिल्ली के कैंट इलाके में हत्या हुई थी। उसे गाड़ी से कुचला गया था। साथ ही उनका गला भी कटा था।
मेजर हांडा की शैलजा दि्वेदी से 2015 में नगालैंड में मुलाकात हुई थी। उस वक्त शैलजा के पति अमित द्विवेदी की पोस्टिंग नगालैंड में थी। शैलजा के पति मेजर अमित द्विवेदी के ट्रांसफर के बाद भी मेजर हांडा और शैलजा के बीच बातचीत होती थी। दिल्ली आने के बाद भी शैलजा और हांडा एक दूसरे के संपर्क में थे।