फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। इस दौड़ में जकरबर्ग दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति वारेन बफे को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं। दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लिस्ट में टॉप-3 टेक्नोलॉजी कारोबार से जुड़े हैं।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर शख्स में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ही उनसे आगे हैं। शुक्रवार को फेसबुक के शेयर में आई 2.4 फीसदी की तेजी से मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में बड़ा उछाल आया है।
वारेन बफे से 2536.4 करोड़ रुपये ज्यादा हो गई जकरबर्ग की संपत्ति
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के मुताबिक, 34 साल के जकरबर्ग की संपत्ति वारेन बफे से 2536.4 करोड़ रुपये ज्यादा हो गई है। जकरबर्ग की कुल संपत्ति फिलहाल 8160 करोड़ डॉलर (5.55 लाख करोड़ रुपये) है।
Mark Zuckerberg just topped Warren Buffett to become the world’s third-richest person https://t.co/c089XX7Jtw pic.twitter.com/JxcsbttOcy
— Bloomberg (@business) July 6, 2018
दुनिया के सबसे कामयाब निवेशक वारेन बफे
वारेन बफे दुनिया के सबसे कामयाब निवेशक है। उन्होंने, कंपनियों के शेयरों में निवेश कर कमाई की है। उनकी कंपनी का नाम बर्कशायर हैथवे है।
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार टेक्नोलॉजी से जुड़े लोगों की सम्पति 5 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है, जोकि किसी भी अन्य क्षेत्र से अधिक है।
डाटा लीक मामले के बाद जकरबर्ग को हुआ था नुकसान
डाटा लीक मामले के बाद फेसबुक मालिक मार्क जकरबर्ग का शेयर 15 फीसदी से ज्यादा टूट गया था और वह अमीरों की लिस्ट में सातवें नंबर पर आ गए थे। बताया जा रहा है कि फिर फेसबुक के डेटा लीक को लेकर कड़े कदम उठाने की बात कहने पर निवेशकों का भरोसा बढ़ा, जिसके बाद से शेयर में तेजी का सिलसिला जारी है।