राजधानी दिल्ली में बुधवार शाम 4:42 मिनट पर एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है। हालांकि कल के मुकाबले आज भूकंप की तीव्रता कम थी।
बता दें कि मंगलवार रात 10.20 मिनट पर भी दिल्ली में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। मंगलवार को आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र था। कल रात आए भूकंप में काफी देर तक धरती हिलती रही थी। इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए थे।