दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर को होगी।
दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले को दूसरे जज के पास ट्रांसफर करने के खिलाफ सत्येंद्र जैन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है।
हाई कोर्ट ने एक अक्टूबर को जैन की याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करते समय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सभी तथ्यों पर विचार किया था। इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही है।
गौरतलब है कि ईडी ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनयम के तहत 2017 में ‘आप’ के नेता के खिलाफ दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक प्राथमिकी के आधार पर जैन और अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जैन पर उनसे संबद्ध चार कंपनियों के जरिए धन शोधन करने का आरोप है।