देश में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के मामले लगातार दो लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और तमिलनाडु से सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 10,661 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। देशभर में एक्टिव केस की संख्या 13 लाख से अधिक हो गई है। दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस दौरान कई तरह की पाबंदिया भी रहेंगी।
दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में फिलहाल गिरावट देखी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 20,718 कोविड-19 मामले सामने और 30 मौतें हुईं, जबकि पॉजिटिविटी रेट 30.64 प्रतिशत रहा। शुक्रवार को, दिल्ली में 30.64 पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया। इसके अलावा, 34 लोगों की मौत हुई, जबकि कोरोना के 24,383 नए मामले दर्ज किए गए। राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या 93,407 है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ही नहीं, वायरस का डेल्टा वेरिएंट भी राज्य में संक्रमण के मामलों की अधिकतम संख्या के लिए जिम्मेदार है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बुधवार को अपने सहयोगियों को लिखे पत्र में कहा कि 4,200 से अधिक सैंपलों का विश्लेषण किया गया। 68 प्रतिशत सैंपल्स डेल्टा वेरिएंट के पाए गए जबकि बाकी सैंपल्स यानी 32 प्रतिशत सैंपल्स में ओमिक्रॉन का संक्रमण मिला।
तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 23,989 नए मामले सामने आए, जबकि इस संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई। अभी राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीज 1,31,007 है।
कर्नाटक में पॉजिटिविटी रेट 15 फीसदी है। शनिवार को कोरोना के 32,793 नए केस रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, कर्नाटक सरकार ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केवल आपातकालीन देखभाल की आवश्यकता वाले बीमार रोगी ही अस्पतालों और स्वायत्त संस्थानों में जा सकते हैं। हल्के बीमारी वाले अन्य सभी रोगियों को अगले 2 सप्ताह तक या भीड़ को रोकने के लिए अगले आदेश तक अस्पतालों का दौरा नहीं करना चाहिए।
केरल में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 17,755 नए मामले सामने आए, जबकि 24 घंटे में संक्रमण से 17 लोगों की मौत हो गई। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 90,649 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 50,674 लोगों की जान चली गई है।
चंडीगढ़ में कोरोना के 1,795 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 8,511 हो गई है। पॉजिटिविटी दर 26.71 फीसदी है।
गुजरात में कोरोना के 9,177 नए मामले सामने आए। 5,404 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि राज्य में आज कोरोना से सात लोगों की मौत हो गई। वहीं, राज्य में कोरोना के 60 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। अहमदाबाद शहर में कोरोना के 2,621 मामले दर्ज किए गए। सूरत में 2,215 मामले, वड़ोदरा में 1,211 मामले, राजकोट में 438 मामले दर्ज किए गए। गुजरात में अभी कुछ 59,564 सक्रिय मरीज हैं, जबकि अब तक 10,151 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब तक 84,6375 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को राज्य में 3848 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 67 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7440 पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 14 हजार 892 हो गई है।