Advertisement

मध्य प्रदेश: शाजापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के शाजापुर में हिंसक झड़प हो गई है। यहां जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गए।...
मध्य प्रदेश: शाजापुर में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश के शाजापुर में हिंसक झड़प हो गई है। यहां जुलूस पर पथराव के बाद दो समुदाय आपस में भिड़ गए। करीब आधे घंटे तक चली इस पत्थरबाजी में कई लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के दौरान उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए 5 बाइक और एक ऑटो में आग लगा दी। पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए करीब 20 मिनट तक आंसू गैस के गोले दागे। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है।

हालांकि हिंसक घटना के पीछे किसका हाथ है ये पता नहीं चल पाया है। साथ ही पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएनआई के मुताबिक, शनिवार दोपहर महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर एक पक्ष द्वारा शौर्य यात्रा निकाली जा रही थी। यात्रा जब मनिहारवाड़ी क्षेत्र में पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने जुलूस पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने सामने हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad