Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा दिवंगत पीएम राजीव गांधी को अपशब्द कहने का आरोप, शिकायत दर्ज

नेटफ्लिक्स पर 6 जुलाई से प्रसारित हुई सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स'...
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगा दिवंगत पीएम राजीव गांधी को अपशब्द कहने का आरोप, शिकायत दर्ज

नेटफ्लिक्स पर 6 जुलाई से प्रसारित हुई सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' राजनीतिक कारणों से विवादों में घिर चुकी है। दरअसल, पश्चिम बंगाल के एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने यह कहते हुए नवाजुद्दीन और सीरीज के निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज कराई है कि इस सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया है।

37 वर्षीय राजीव सिन्हा की माने तो सैक्रेड गेम्स के एक एपिसोड में नवाज राजीव गांधी को अपशब्द कहते हुए दिखाई देते हैं। सिन्हा ने इस पर पुलिस स्टेशन जाकर नवाजुद्दीन और निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांगी की है।

यह वेब सीरीज विक्रम चंद्रा के नॉवेल पर आधारित है। इसकी कहानी मुंबई के आपराधिक पृष्ठभूमि पर आधारित है। इस सीरीज को विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप ने मिलकर निर्देशित किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad