दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन में देश के ज्यादातर राज्यों से लोग शिरकत करने पहुंचे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक 17 राज्यों में 1,023 ऐसे कोरोना संक्रमित मिले हैं जिन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया था। हालांकि अलग-अलग रिपोर्टों के अनुसार इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से करीब 5,500 लोग आए थे। गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि तबलीगी जमात के आयोजन में शिरकत करने वालों और उनके संपर्क में आने वाले 22,000 लोगों को अभी तक क्वॉरेंटाइन किया गया है।
कोरोना से संक्रमित कुल मामलों में 30 फ़ीसदी तबलीगी जमात से जुड़े
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 2,902 मामले पाए गए हैं। उनमें 30 फ़ीसदी ऐसे हैं जिन्होंने तबलीगी जमात के आयोजन में हिस्सा लिया था। इनकी कुल संख्या 1,023 है। कोरोना पॉजिटिव मामले तमिलनाडु, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, असम, कर्नाटक, अंदमान निकोबार, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और अरुणाचल प्रदेश में पाए गए हैं।
25 राज्यों से आए थे करीब 5,500 लोग
विभिन्न रिपोर्ट के अनुसार तबलीगी जमात के आयोजन में 25 राज्यों से करीब 5500 लोग शिरकत के लिए आए थे। सबसे ज्यादा 1500 लोग तमिलनाडु से थे। इसके अलावा तेलंगाना से 1000, आंध्र प्रदेश से 711, असम से 456, कर्नाटक से 342, केरल से 300, महाराष्ट्र से 157, उत्तर प्रदेश से 157, हरियाणा से 125, मध्य प्रदेश से 107, छत्तीसगढ़ से 101, गुजरात से 93, जम्मू कश्मीर से 88, बिहार से 86, पश्चिम बंगाल से 73, झारखंड से 46, उत्तराखंड से 26, राजस्थान से 22 और पंजाब से 9 लोग आए थे।
मौलाना साद के वकील ने दिल्ली पुलिस को दिया जवाब, कागजात जमा करने के लिए मांगा समय
तबलीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद समेत कई लोगों के खिलाफ दिल्ली में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस के नोटिस के जवाब में मौलाना साद के वकील शाहिद अली ने शनिवार को जवाब दाखिल किया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर ऑफिस लॉकडाउन के कारण बंद हैं इसलिए कुछ कागजात जमा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा गया है। जवाब में यह भी कहा गया है कि मौलाना अभी सेल्फ क्वॉरेंटाइन में हैं।
राजधानी की 15 से ज्यादा मस्जिदों में 500 से ज्यादा विदेशी मौलवी
इस बीच, दिल्ली पुलिस के अनुसार राजधानी की 15 से ज्यादा मस्जिदों में 500 से ज्यादा विदेशी मौलवी हैं जो लॉकडाउन के चलते देश से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। स्पेशल ब्रांच और क्राइम ब्रांच के अधिकारी उन लोगों का पता लगाने में जुटे हैं जो तबलीगी जमात के कार्यक्रम में पिछले महीने शरीक हुए थे। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जो भी विदेशी मौलवी मिलेंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग के पास भेजा जाएगा ताकि उनकी जांच की जा सके।