Advertisement

नीट पेपर लीक मामला: सीबीआई ने झारखंड के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तारियां कीं, जिसमें झारखंड के हजारीबाग...
नीट पेपर लीक मामला: सीबीआई ने झारखंड के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने नीट यूजी पेपर लीक मामले में दो और गिरफ्तारियां कीं, जिसमें झारखंड के हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानुल हक को 5 मई को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए हजारीबाग का सिटी कोऑर्डिनेटर बनाया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को ओएसिस स्कूल में एनटीए का पर्यवेक्षक और सेंटर कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सीबीआई पेपर लीक मामले में जिले के पांच और लोगों से भी पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने हक और आलम को विस्तृत पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया।

सीबीआई ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले में छह एफआईआर दर्ज की हैं, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संदर्भ पर अपनी एफआईआर और उन राज्यों की पांच एफआईआर शामिल हैं, जहां इसने जांच का जिम्मा संभाला था। जांच एजेंसी ने बिहार और गुजरात में एक-एक मामला तथा राजस्थान में तीन मामले अपने हाथ में लिये हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad