तूतीकोरिन फायरिंग मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने डायरेक्टर जनरल ऑफ इनवेस्टिगेशन को चार सदस्यीय टीम गठित करने का आदेश दिया है। यह टीम एंटी स्टरलाइट प्रोटेस्ट के दौरान पुलिस फायरिंग में हुई मौतों की जांच करेगी।
तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्थित स्टरलाइट कॉपर प्लांट को हमेशा के लिए बंद करने का आदेश दिया है। तूतीकोरिन में हिंसा भड़कने के बाद हुई पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी। तूतीकोरिन में इस प्लांट के खिलाफ महीनों से प्रदर्शन जारी था। पिछले दिनों प्रदर्शन के अचानक हिंसक होने के बाद पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई थी और तीस से ज्यादा लोग घायल हुए थे। हिंसा भड़कने के बाद इलाके में धारा 144 लागू हो गई थी और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।
हाईकोर्ट ने स्टरलाइट कॉपर संयंत्र के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान पुलिस गोलीबारी में हुई लोगों की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग संबंधी एक वकील की अर्जी पर फैसला लेने का जिम्मा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) पर डाल दिया था।